Data Interpretation For Mains

Set-49

Read the pie chart carefully and answer the following question.
In the given pie chart percentage distribution of production of chips packet of two different flavors Cream & Onion and Spicy Tomato are given in 5 months.
पाई चार्ट को ध्यानपूर्वक पढ़िए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
दिए गए पाई चार्ट में 5 माह में दो अलग-अलग फ्लेवर- क्रीम एंड अनियन और स्पाइसी टोमेटो वाले चिप्स के पैकेट के उत्पादन का प्रतिशत वितरण दिया गया है।

1. In the month of May, the production of Cream & Onion and Spicy Tomato are equal and the rate of each packet of Onion & Cream and Spicy Tomato are Rs.15 and Rs.10. Find the total revenue generated after selling 25% of Cream & Onion and 65% of Spicy Tomato. (in Rs).

मई माह में क्रीम एंड अनियन और स्पाइसी टोमेटो का उत्पादन बराबर होता है और क्रीम एंड अनियन और स्पाइसी टोमेटो के एक-एक पैकेट का भाव 15 रुपये और 10 रुपये है। 25% क्रीम एंड अनियन और 65% स्पाइसी टोमेटो बेचने के बाद उत्पन्न कुल राजस्व (रुपये में) ज्ञात कीजिए।

1. 1845
2. 1800
3. 1565
4. 975
5. 1215

Option “1” is correct.

2. If the ratio of production of Cream & Onion flavor chips to that of Spicy Tomato chips in August and that in April is 7:9 and 4:5 respectively, then find the respective ratio of total number of chips produced of Cream & Onion to that of Spicy Tomato in August and April together.

यदि अगस्त में स्पाइसी टोमेटो के चिप्स और अप्रैल में क्रीम एंड अनियन के फ्लेवर के चिप्स के उत्पादन का अनुपात क्रमशः 7:9 और 4:5 है, तो क्रीम एंड अनियन से उत्पादित चिप्स की कुल संख्या का अगस्त और अप्रैल में स्पाइसी टोमेटो से संबंधित अनुपात ज्ञात कीजिए।

1. 48:53
2. 48:61
3. 49:61
4. 98:71
5. 8:1

Option “2” is correct.

3. In June, the production of packet of chips of Cream & Onion is 48 more than that of Spicy Tomato. The cost of each packet of Cream & Onion is Rs.15 and the cost of each packet of Spicy Tomato is 120% of that of Cream & Onion. On selling the all packets in the month of June revenue of Rs.X is generated. Find the value of X.

जून में क्रीम एंड अनियन के चिप्स के पैकेट का उत्पादन स्पाइसी टोमेटो की तुलना में 48 अधिक है। क्रीम एंड अनियन के प्रत्येक पैकेट की कीमत 15 रुपये है और स्पाइसी टोमेटो के प्रत्येक पैकेट की कीमत क्रीम एंड अनियन के पैकेट की कीमत का 120% है। जून के माह में सभी पैकेट बेचने पर X रुपये का राजस्व प्राप्त होता है। X का मान ज्ञात कीजिये।

1. 2088
2. 3640
3. 3888
4. 4128
5. 3364

Option “3” is correct.

4. In which of the following month the total packets of chips produced is more than the average number of chips packet produced in all the month.

निम्नलिखित में से किस माह में उत्पादित चिप्स के कुल पैकेट पूरे माह में उत्पादित चिप्स पैकेट की औसत संख्या से अधिक है?

1. August
2. July and June
3. April, July and May
4. April, July and August
5. May

Option “4” is correct.

5. The packet of chips produced in the month of June is what percent of chips packet produced in the month of May?

जून के माह में उत्पादित चिप्स का पैकेट मई के माह में उत्पादित चिप्स के पैकेट का कितना प्रतिशत है?

1. 66.66%
2. 33.33%
3. 50%
4. 100%
5. 25%

Option “1” is correct.

6. The average of packet of chips produced in the month of April and August is how much more or less than the average number of chips packet produced in the month of May, June and July?

अप्रैल और अगस्त के माह में उत्पादित चिप्स के पैकेट का औसत मई, जून और जुलाई के माह में उत्पादित चिप्स के पैकेट की औसत संख्या से कितना अधिक या कम है?

1. 280
2. 290
3. 275
4. 295
5. 200

Option “2” is correct.

Set-50

Read the following table carefully and answer the following questions.

Note: length of bridge = 250 m

1. Find the ratio of length of train B to the length of train E.

ट्रेन B की लंबाई का ट्रेन E की लंबाई से अनुपात ज्ञात कीजिए।

1. 33:25
2. 37:25
3. 34:25
4. 34:23
5. 34:21

Option “3” is correct.

2. If speed of train F is more than the speed of Train D and the time taken by train F to cross the pole is 3 times as the time taken by train D to cross the pole. Find the length of train F.

यदि ट्रेन F की गति ट्रेन D की गति से अधिक है और ट्रेन F द्वारा पोल को पार करने में लिया गया समय ट्रेन D द्वारा पोल को पार करने में लिए गए समय का 3 गुना है। ट्रेन F की लंबाई ज्ञात कीजिए।

1. 560 m
2. 280 m
3. 300 m
4. 360 m
5. 400 m

Option “1” is correct.

3. If train C takes leave from the station at 6:35 am but due to the foggy weather, it reach the destination 2 hour late. If the train run at the of its original speed from the station, it reached on time. Find at what time the train C will reach the final destination at original speed.

यदि ट्रेन C पूर्वाह्न 6:35 बजे स्टेशन छोडती है परन्तु, कोहरे के कारण वह गंतव्य पर 2 घंटे विलम्ब से पहुँचती है। यदि ट्रेन स्टेशन से अपनी मूल गति के पर चलती है, तो वह समय पर पहुँच जाती है। ज्ञात कीजिए कि ट्रेन C मूल गति से किस समय अंतिम गंतव्य पर पहुंचेगी।

1. 12:35 PM
2. 9:35 AM
3. 10:35 AM
4. 11:35 AM
5. 01:35 PM

Option “4” is correct.

4. Train D leave the Nagpur station at 7:35 pm and travel a distance of 216 km to reach the Chandrapur station. Ram lives 45 km away from the Chandrapur railway station and he is travelling from car at a speed of 60 km/ hr. At what time he should leave his home to reach the station 5 min before the train.

ट्रेन D नागपुर स्टेशन से अपराह्न 7:35 बजे निकलती है और चंद्रपुर स्टेशन तक पहुंचने के लिए 216 किमी की दूरी तय करती है। राम चंद्रपुर रेलवे स्टेशन से 45 किमी दूर रहता है और वह कार से 60 किमी/घंटा की गति से यात्रा कर रहा है। ट्रेन से 5 मिनट पहले स्टेशन पहुंचने के लिए उसे अपने घर से कितने बजे निकलना चाहिए।

1. 8:45 PM
2. 8:35 PM
3. 8: 30 PM
4. 8:25 PM
5. 8:50 PM

Option “1” is correct.

5. It takes 40 sec for train G running at the speed of 162 kmph to cross train A in same direction. If the train G crossing a tunnel in 5 sec then find the length of tunnel.

162 किमी प्रति घंटे की गति से चलने वाली ट्रेन G को समान दिशा में ट्रेन A को पार करने में 40 सेकंड का समय लगता है। यदि ट्रेन G किसी सुरंग को 5 सेकंड में पार करती है तो सुरंग की लंबाई ज्ञात कीजिए।

1. 140 m
2. 136 m
3. 120 m
4. 130 m
5. 135 m

Option “5” is correct.